बिलासपुर:बिलासपुर के लुहणू खेल परिसर (Luhnu Sports Complex of Bilaspur) का नाम बदलकर जल्द ही अटल बिहारी वाजपेयी खेल परिसर किया जाएगा. ये बात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर शनिवार को बिलासपुर दौरे के दौरान (Anurag Thakur on Bilaspur tour) कही. नैना देवी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के बाद अनुराग सिंह ठाकुर शाम के समय बिलासपुर नगर के लुहणू खेल परिसर पहुंचे थे. इस अवसर पर मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बिलासपुर में 9 करोड़ 5 लाख की लागत से बने सेंथेटिक ट्रेक का विधिवत रूप से शुभारंभ किया.
लंबे समय से तैयार हुआ यह सेंथेटिक ट्रेक शुभारंभ की राह ताक रहा था. ऐसे में शनिवार को इसे जनता को समर्पित कर दिया गया. इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर ने खेल परिसर का निरीक्षण भी किया. वहीं, खेल परिसर को बेहतर बनाने के लिए स्थानीय अधिकारियों से फीडबैक लिया. इसी के साथ मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बिलासपुर खेल परिसर को अटल बिहारी वाजपेयी खेल परिसर का नाम देना की बात भी कही.