बिलासपुर:स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित हुए लुहणू मैदान में अब एक साथ तीन हेलीकॉप्टर उतारे जाएंगे. इसके लिए यहां एक बड़ा हेलीपैड बनाया जाएगा, जिसके लिए टेंडर भरे गए हैं. इस प्रोजेक्ट पर 1.40 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी और पहले चरण में 82 लाख रुपये का टेंडर लोक निर्माण विभाग ने अलॉट कर दिया है. इसी महीने हेलीपैड के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. लोक निर्माण विभाग डिवीजन एक बिलासपुर के अधिशाषी अभियंता वीएन पराशर ने खबर की पुष्टि की है.
40 लाख रुपये की राशि स्वीकृत
वीएन पराशर ने बताया कि इस हेलीपैड का टेंडर लोक निर्माण विभाग की ओर से अलॉट कर दिया गया है. इस हेलीपैड के लिए एक करोड़ 40 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी. बता दें कि विभाग ने संबंधित ठेकेदार को हेलीपैड निर्माण के लिए चयनित जगह की मार्केशेन कर दी है. इस हेलीपैड के लिए पहले चरण में डंगे व क्रेटवॉल लगाए जाने का काम शुरू होगा और उसके बाद हेलीपैड निर्मित किया जाएगा.
सरकार को भेजा हेलीपैड का प्रस्ताव