हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन ने तोड़ी ऑटो चालकों की कमर, परिवार का गुजारा हुआ मुश्किल - effect of lockdown on Himachal's auto drivers

केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर तमाम कोशिशें कर रही हैं लेकिन कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन की वजह से लोगों का घरों से निकलना बंद हो चुका है. लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत हर दिन मेहनत कर रोजी-रोटी कमाने वालों को हो रही है. हिमाचल के करीब 4,200 ऑटो चालकों को भी इस परेशानी से गुजरना पड़ रहा है.

Lockdown broke the back of auto drivers in himachal pradesh
लॉकडाउन ने तोड़ी ऑटो चालकों की कमर

By

Published : Apr 17, 2020, 8:19 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लेकिन इसका बुरा असर ऑटो चालकों पर पड़ रहा है. आर्थिक हालात बिगड़ने से अब उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं. ईटीवी भारत ने जब इन ऑटो चालकों से उनके हालात जानने की कोशिश की तो उनका दर्द कुछ इस तरह सामने आया.

पूरे हिमाचल में तकरीबन 4,200 ऑटो रिक्शा हैं. लॉकडाउन की वजह से ऑटो चालकों को अपने परिवार का गुजारा करने के लिए सोचना पड़ रहा है. ऐसा ही हाल पूरे प्रदेश का है. अगर, बिलासपुर की बात करें तो यहां करीब 150 परिवार ऐसे हैं जिनकी आमदनी का जरिया ऑटो रिक्शा है. लेकिन ऑटो का संचालन बंद होने से उन्हें परिवार को चलाने में परेशानी उठानी पड़ रही है. शहर में कई ऐसे लोग हैं जिसकी हर माह ऑटो की किश्त और परिवार का खर्चा इसी माध्यम से चलता है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऑटो की किश्त तो दूर, अब घर चलाना भी मुश्किल हो गया है.

ऑटो यूनियन के प्रधान मोहम्मद रफी का कहना है कि केंद्र सरकार के आदेशों के अनुसार जब जनता कर्फ्यू शुरू किया गया था तभी से पूरे जिले में ऑटो का संचालन बंद है. शुरुआती दौर में उन्हें परिवार चलाने में ज्यादा परेशानी नहीं आई लेकिन दिन-ब-दिन हालात खराब होती जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

मदद के लिए सीएम जयराम को लिखा पत्र

कुछ दिन पहले प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर को मदद के लिए पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऑटो चालकों को दिल्ली और केरल सरकार की तर्ज पर मदद मुहैय्या कराएं ताकि उन्हें इस कठिनाई के दौर में थोड़ी राहत मिल सके.

परिवार का गुजारा करना हुआ मुश्किल

बिलासपुर शहर के रहने वाले साहिल खान 10 साल से ऑटो चला रहे हैं. उनका कहना है कि वे ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते थे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऑटो नहीं चल रहा है. अब ऐसे हालात हो गए हैं कि उन्हें अपने परिवार का चलाने के लिए काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. उन्होंने सरकार से मदद की मांग की है.

आपको बता दें कि लॉकडाउन में दिल्ली और केरल सरकार ने ऑटो चालकों को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की है. ऐसे में ऑटो चालक प्रदेश सरकार से ये आस लगाए बैठे हैं कि उन्हें भी इन दो राज्यों के ऑटो चालकों की तरह कुछ आर्थिक मदद मिल सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सामाजिक भेदभाव नहीं होगा बर्दाश्त, होगी कड़ी कार्रवाई- DGP

ABOUT THE AUTHOR

...view details