बिलासपुर: जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात फ्लाइंग टीम ने एक पिकअप गाड़ी से 120 शराब की पेटियां बरामद की हैं. टीम ने शराब की पेटियों को जब्त कर आगामी कार्रवाई के लिए नम्होल पुलिस चौकी को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार फ्लाइंग टीम के प्रभारी नायब तहसीलदार कृष्ण ठाकुर व आंकड़ा अन्वेषण टीम (एस.एस.टी.) के प्रभारी ऋतु राज ठाकुर अपनी-अपनी टीम के साथ संयुक्त रूप से रात को यातायात जांच के लिए बरहमपुखर के साथ लगते दयोथ चौक पर नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान एक पिकअप को जांच के लिए रोका गया. जांच करने पर पिकअप में तिरपाल से ढकी शराब की पेटियां बरामद हुई.
ये भी पढ़ें:क्राइम रेट कम करने के लिए चंबा पुलिस की नई पहल, डलहौजी से बनीखेत तक लगाई शिकायत पेटियां