हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फ्लाइंग टीम को मिली बड़ी सफलता, नाकेबंदी में बरामद की 120 शराब की पेटियां - प्लाइंग टीम

वाहन चेकिंग के लिए दयोथ चौक पर टीम ने लगाया था नाका. शराब के दस्तावेज न होने पर टीम ने जब्त की शराब की पेटियां. आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी.

जब्त शराब की पेटियों के साथ फ्लाइंग टीम.

By

Published : Apr 30, 2019, 4:52 PM IST

बिलासपुर: जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात फ्लाइंग टीम ने एक पिकअप गाड़ी से 120 शराब की पेटियां बरामद की हैं. टीम ने शराब की पेटियों को जब्त कर आगामी कार्रवाई के लिए नम्होल पुलिस चौकी को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार फ्लाइंग टीम के प्रभारी नायब तहसीलदार कृष्ण ठाकुर व आंकड़ा अन्वेषण टीम (एस.एस.टी.) के प्रभारी ऋतु राज ठाकुर अपनी-अपनी टीम के साथ संयुक्त रूप से रात को यातायात जांच के लिए बरहमपुखर के साथ लगते दयोथ चौक पर नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान एक पिकअप को जांच के लिए रोका गया. जांच करने पर पिकअप में तिरपाल से ढकी शराब की पेटियां बरामद हुई.

ये भी पढ़ें:क्राइम रेट कम करने के लिए चंबा पुलिस की नई पहल, डलहौजी से बनीखेत तक लगाई शिकायत पेटियां

फ्लाइंग टीम द्वारा गणना करने पर 120 शराब की पेटियों में 750 मिली लीटर की 1440 बोतलें देसी शराब की पाई गई. पिकअप में सवार लोगों से जब टीम ने शराब की पेटियों के दस्तावेज मांगे तो उन्होंने कोई दस्तावेज पेश नहीं किया. जिस पर टीम ने अवैध गतिविधियों में बरामद शराब का प्रयोग होने के अंदेशे पर शराब की पेटियों को जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस को लगा एक और झटका, समर्थकों के साथ BJP में शामिल हुए पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू

एस.एस.पी. अशोक कुमार ने बताया कि हिमाचल आबकारी अधिनियम की धारा 39-33-11 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details