हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में तेंदुए के आतंक से सहमे लोग, गौशाला के पास बकरियों को बनाया शिकार

जिला की ग्राम पंचायत हरनोड़ा के गांव आरसी चम्यौण में तेंदुए ने बकरियों को अपना शिकार बनाया है.

Leopard attacked on goats

By

Published : Jul 28, 2019, 7:16 PM IST

बिलासपुर: ग्राम पंचायत हरनोड़ा के गांव आरसी चम्यौण में तेंदुए ने बकरियों को अपना शिकार बनाया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने का आग्रह किया है.

मरी हुई बकरियां

पीड़ित बीरवल राम ने बताया कि शाम के वक्त घर के साथ लगी घासणी में बकरियां चरा रहे थे, तभी तेंदूए ने गौशाला के साथ घास चर रही बकरियों को मार गिराया. घटना का पता चलते ही पड़ोसियों के शोर मचाया, जिससे तेंदुआ भाग गया. पीड़ित बीरवल राम ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है.

तेंदुए ने बकरियों को बनाया शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details