बिलासपुर: वर्ष 2019 में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सबसे कम सड़क हादसे हुए हैं. पुलिस आंकड़ों के अनुसार साल 2019 में जिला में सिर्फ 149 सड़क हादसे हुए हैं. जबकि वर्ष 2018 में 188 सड़क हादसे के मामले सामने आए थे. वहीं, चोरी की वारदात की बात करें तो साल 2018 में 52, जबकि साल 2019 में मात्र 23 मामले सामने आए थे.
पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि बिलासपुर जिला में वर्ष 2019 में सबसे ज्यादा मामले एनडीपीएस के दर्ज किए गए हैं. वर्ष 2018 में एनडीपीएस के 96 मामले सामने आए थे, वहीं यह मामला वर्ष 2019 में बढ़कर 120 हो चुका है. उन्होंने बताया कि साल 2019 में 96 मामले सामने आए हैं.