बिलासपुरःभाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिला भर के करीब 17 सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया. सांस्कृतिक दलों ने प्रतियोगिता के दौरान अपनी प्रस्तुति से लोक संस्कृति का अद्भूत प्रदर्शन किया.
प्रतियोगिता में लक्ष्मी डांस ग्रुप बिलासपुर ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला मंडल दोकडू, झंडूता दूसरा और महिला मंडल साई ब्राहमणा तीसरा स्थान अर्जित किया.
रोहित जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. रेडक्रॉस सोसायटी की अस्पताल जिला कल्याण शाखा की अध्यक्षा झुंपा जम्वाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं.
मुख्यातिथि ने विजेता को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल ने मुख्यतिथि व विशेष अतिथि को टॉपी व शॉल देकर सहित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. मुख्यातिथि ने विजेता सांस्कृतिक दलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें-शांता कुमार की आत्मकथा 'निज पथ का अविचल पंथी' का विमोचन, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद