हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में रिटेनिंग वॉल सहित 60 मीटर तक धंसी सड़क, लोगों ने पीडब्लूडी विभाग से की ये अपील - भूस्खलन हिमाचल

जिला के घवांडल से नैनादेवी बस स्टैंड मार्ग पर बरसात की वजह से रिटेनिंग वॉल सहित 60 मीटर सड़क धंस गई है.सड़क निर्माण के लिए लगभग 60 लाख रूपये खर्च होंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 31, 2019, 4:01 PM IST

बिलासपुर: जिला के घवांडल से नैनादेवी बस स्टैंड मार्ग पर बरसात की वजह से रिटेनिंग वॉल सहित 60 मीटर सड़क धंस गई है. इसके अलावा पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे की वजह से मंडयाली गांव के घरों व होटलों पर खतरा मंडरा रहा हैं.

लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एआर कालिया ने बताया कि घवांडल से नैनादेवी संपर्क मार्ग पर बरसात के चलते रिटेनिंग वॉल सहित 60 मीटर तक सड़क धंस गयी है. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए लगभग 60 लाख रूपये खर्च होंगे. इसके साथ ही बताया की बरसात के चलते नैनादेवी उपमंडल में पीडब्लूडी विभाग को 16 करोड़ का नुकसान हुआ है.

बता दें कि इससे पहले भी किरतपुर, आनंदपुर साहिब और भाखड़ा से नैनादेवी जाने वाले सड़क मार्ग पर भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ था. जिसे पीडब्लूडी की टीमों ने जेसीवी व बुलडोजर लगाकर बहाल किया था. इसके बावजूद भी घवांडल के पास सड़क धंसने से एक बार फिर आवाजाही पर खासा असर पड़ा है. जिसके चलते स्थानीय लोग जल्द ही सड़क मरम्मत कराने की पीडब्लूडी विभाग से अपील कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details