बिलासपुर: बेटियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने एवं रोकथाम हेतु लाडली फाउंडेशन (Ladli Foundation Bilaspur) की ब्रांड एंबेसडर एचएएस ओशीन शर्मा के नेतृत्व में उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय (DC Bilaspur Pankaj Rai) द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ बेटा समझाओ अभियान' का पोस्टर लॉन्च किया गया.
लाडली फाउंडेशन के ब्रांड एंबेसडर एचएएस ओशीन शर्मा ने बताया कि बेटियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने एक एवं रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में गांव स्तर पर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटा समझाओ अभियान' छेड़ा जाएगा. जिस के पोस्टर का विमोचन उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय द्वारा किया गया.