बिलासपुर: जिला के नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के स्वारघाट उपमंडल में स्वास्थ्य विभाग के बड़े-बड़े दावे फेल हो रहे हैं. दरअसल स्वारघाट के अस्पताल में ट्रामा सेंटर बंद होने की वजह से लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल की जगह निजी अस्पताल का रूख करना पड़ता है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रामा सेंटर बंद होने से 40 किलोमीटर का सफर तय करके बिलासपुर हॉस्पिटल जाना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि स्वारघाट अस्पताल में सभी दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. कुत्ते के काटने के बाद एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंचे एक बुजुर्ग ने कहा कि ट्रामा सेंटर बंद होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल जाना पड़ेगा. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बाद भी उन्हें निजी अस्पताल जाना पड़ेगा.