बिलासपुर: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू है. वहीं, कर्फ्यू के कारण जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोंडावाला में प्रवासी मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण उनके घर का राशन भी खत्म हो चुका है और पैसे भी खत्म हो गए हैं. उनके पास दवाई लेने के लिए भी पैसे नहीं हैं.
वह हर रोज मेहनत मजदूरी करके अपने और अपने परिवार का पेट पाल रहे थे लेकिन अचानक कोरोना वायरस को लेकर कर्फ्यू होने के कारण वह घर से बाहर काम पर नहीं जा पा रहे हैं. मजदूर ने कहा कि वह लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं लेकिन उनके घर में सारा राशन खत्म हो चुका है. मजदूरों ने बताया कि वह यहां पर लगभग 13 साल से रह रहे हैं.