हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खबर का असर: प्रवासियों के लिए राशन लेकर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी - Labourers facing problem in Bilaspur

बिलासपुर के डियारा सेक्टर में स्थित प्रवासियों का कहना था कि उन्हें सिर्फ नयना देवी जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से राशन दिया गया है. कोई भी प्रशासन की तरफ से उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिली है. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने इन जरूरतमंद लोगों की आवाज उठाई और जिला प्रशासन तक इन जरूरतमंद लोगों की आवाज को पहुंचाया, जिसके चलते तुरंत प्रभाव से बुधवार को जिला प्रशासन की टीम राशन देने के लिए इन प्रवासियों के पास पहुंची.

Labourers facing problem in Bilaspur
बिलासपुर में प्रवासी परेशान

By

Published : Apr 29, 2020, 7:19 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में शहर के बीचों-बीच स्थित डियारा सेक्टर में प्रवासी लोगों को राशन न मिलने की खबर छपते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिला प्रशासन बुधवार को पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचा और जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया.

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन सभी गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवाने के लिए कार्य कर रहा है. कोई भी गरीब भूखा न सोए, इसके लिए जिला प्रशासन सड़कों पर उतरकर घर-द्वार जाकर लोगों की मदद कर रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर कोई भी गरीब परिवार या फिर कोई जरूरतमंद लोग आपके आस-पास रह रहें हैं तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें. गौरतलब है कि बिलासपुर के डियारा सेक्टर में स्थित प्रवासियों का कहना था कि उन्हें सिर्फ नयना देवी जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से राशन दिया गया है. कोई भी प्रशासन की तरफ से उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिली है.

इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने इन जरूरतमंद लोगों की आवाज उठाई और जिला प्रशासन तक इन जरूरतमंद लोगों की आवाज को पहुंचाया, जिसके चलते तुरंत प्रभाव से बुधवार को जिला प्रशासन की टीम राशन देने के लिए इन प्रवासियों के पास पहुंची. वहीं, प्रवासियों ने ईटीवी भारत का इस मदद के लिए धन्यावाद भी किया है. गौरतलब है कि यह प्रवासी बिलासपुर शहर में कई दशकों से रह रहे हैं.

वहीं, यह परिवार कबाड़ व अन्य छोटा मोटा कार्य करके अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं. लॉकडाउन के मजदूरी का काम बंद हुआ तो इनके सामने खाने के लाले पड़ गए और लॉकडाउन बढ़ने के साथ परेशानियां भी रोज़ बढ़ रही हैं. क्योंकि लॉकडाउन के कारण गुजारा करने के लिए ना अनाज है और ना जेब में पैसे. ऐसे में सिर्फ सामाजिक संगठनों या प्रशासन की ही सहारा है.

डियारा सेक्टर में रह रहे करीब 15 प्रवासी परिवारों को सरकार की कोई मदद नहीं पहुंच पा रही थी. पिछले काफी समय से प्रशासनिक अमला जरूरतमंद लोगों को राशन आदि मुहैया करवा रहा है, लेकिन इन 15 परिवारों को कोई मदद नहीं मिल पाई थी. ईटीवी भारत ने इनकी आवाज़ प्रशासन तक पहुंचाई और बुधवार को प्रशासन ने इन प्रवासी मजदूरों को राशन और जरूरत की अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में धूप खिलने से किसानों के चेहरे खिले , गेहूं थ्रेसिंग का कार्य जोरों पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details