हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में इकट्ठा हुए सैकड़ों प्रवासी मजदूर, सरकार से घर जाने की उठा रहे मांग - हिमाचल न्यूज

बिलासपुर में प्रवासी मजदूरों की भीड़ उपायुक्त कार्यालय के बाहर उमड़ पड़ी है. वह सरकार से उन्हें अपने घर जाने की अनुमति देने की मांग कर रहे है.

Labourers demand permission bilaspur
प्रवासी मजदूर बिलासपुर

By

Published : May 5, 2020, 1:23 PM IST

बिलासपुर:उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर के बाहर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सैकड़ों मजदूरों का हुजूम इकक्ठा हो गया. यह मजदूर जिला प्रशासन से उन्हें अपने घर यूपी, बिहार व झारखंड में जाने के लिए अनुमति दें.

मजदूरों का कहना है कि अगर सरकार के पास उनके लिए घर जाने की कोई गाड़ी की व्यवस्था भी नहीं है तो वह पैदल ही चले जाएंगे, लेकिन उन्हें यहां से जाने की अनुमति दी जाए. प्रवासी मजदूर काफी समय तक उपायुक्त कार्यालय के बाहर खड़े रहे, लेकिन कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रवासी मजदूरों ने कहा कि न तो उनके पास खाने के लिए पैसे है और न ही घर में रहने के लिए पैसे है. मजदूरों ने बताया कि उन्होंने हिमाचल सरकार की जारी वेबसाइट पर भी कई बार आवेदन किया है, लेकिन उस पर भी सरकार उत्तर नहीं दे रही है.

प्रवासी मजदूरों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके घर जाने की व्यवस्था की जाए ताकि वह इस विकट परिस्थिति में अपने घर पर पहुंच जाएं. प्रवासी मजदूरों का कहना है कि अब मकान मालिक भी उनसे किराया मांग रहे है.

मजदूरों ने कहा कि उनके पास किराया देने तक के लिए पैसे नहीं है. वह सड़क पर रहने को मजबूर है. उन्होंने सरकार से उन्हें घर पहुंचाने की मांग की है. वहीं, कश्मीरी मजदूर ने कहा कि हजारों में मजदूर प्रदेश से कश्मीर चले गए हैं, लेकिन सरकार अब बाकी बचे 17-18 मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मेजर अनुज सूद, चंडीगढ़ में शहादत को आखिरी सलाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details