बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए कार्यक्रम के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुटलैहड़ ने पवित्र धार्मिक स्थान महादेव मंदिर कोटला कला के प्रांगण में वृक्षारोपण किया. ये कार्यक्रम कुटलैहड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विवेक शर्मा की अध्यक्षता में हुआ.
इस दौरान विवेक शर्मा ने कहा कि कोरोना से निजात पाने के लिए पर्यावरण का स्वच्छ होना जरूरी है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश के अनुसार वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. कमेटी अध्यक्ष ने कुटलैहड़ युथ फांउडेशन के बारे में भी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में युवाओं को आगे लाने के लिए कुटलैहड़ यूथ फाउंडेशन का गठन किया गया है. जिसका अध्यक्ष मुनीश बैंस को बनाया को गया है. ये फाउंडेशन पूरे क्षेत्र में युवाओं को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करेगी और इसके द्वारा जो युवाओं की टीम तैयार की जाएगी, वो क्षेत्र में लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करेगी.