हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केरला का युवक साइकिल से दे रहा बाल शोषण और सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश - साइकिल से जागरूकता संदेश

देश में बढ़ रहे बाल शोषण और सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए केरल के आनंदु ने इन दिनों साइकिल यात्रा की शुरुआत की है. आनंदु ने पर्यावरण के लिए जागरूकता पैदा करने, हरियाली बढ़ाने और प्रदूषण को रोकने के लिए साइकिल यात्रा शुरू की.

kerala man cycle tour
केरल के युवक ने शुरू की साइकिल यात्रा.

By

Published : Sep 2, 2021, 5:31 PM IST

बिलासपुर:बाल शोषण और सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए केरल का एक युवा आनंदु इन दिनों साइकिल यात्रा पर निकला हुआ है. चार से पांच माह की यात्रा पर निकले इस युवा का मुख्य उद्देश्य लोगों को बाल शोषण और साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है. इसके साथ ही देश दुनिया के लिए खतरा बन चुकी कोरोना महामारी से बचने के लिए सचेत करना है. ताकि, लोग सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना करें.

आनंदु ने यात्रा की शुरुआत 1 सितंबर को चंडीगढ़ से की है. इसी कड़ी में आनंदु गुरुवार को बिलासपुर पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए बताया कि उनकी यह साइकिल यात्रा कश्मीर से केरला तक है. जिसे चार से पांच महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

वीडियो.

पूरा नॉर्थ एरिया भ्रमण करने के बाद वापस केरल जाएंगे. बाल शोषण, साफ-सफाई और कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ वह लोगों को साइकिल के माध्यम से फीट रहने का संदेश भी दे रहे हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान आनंदु युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश भी दे रहे हैं.

बता दें कि तेजी से बिगड़ते मौसम और पर्यावरण के मिजाज के बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी छोटी सी पहल से इन हालातों को बदलने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं. इस कड़ी में आनंदु का नाम भी जुड़ गया है. आनंदु ने लोगों से बाल शोषण के खिलाफ जागरूक होने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:सुजानपुर से मिली हार का दर्द हो या अनुराग का भविष्य में CM बनना, बेबाक इंटरव्यू ETV BHARAT पर

ये भी पढ़ें:पूरे देश में हिमाचल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन सबसे सुरक्षित, अभी तक HIV का एक भी केस नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details