हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग : कहलूर सेवा विकास संस्था ने बिलासपुर शहर को किया सेनिटाइज - कहलूर सेवा संस्थान सेनिटाइजशन

कहलूर सेवा विकास संस्था ने रविवार को बिलासपुर शहर को सेनिटाइज किया. इस दौरान मुख्य बस स्टैंड के साथ सभी सब्जी और करियाना की दुकानों के क्षेत्र को सेनिटाइज किया गया. साथ ही मुख्य बाजार, गुरूद्वारा चौक और कॉलेज चौक को भी सेनइटाइज किया गया.

kehlur vikas seva sanstha sanitized
kehlur vikas seva sanstha sanitized

By

Published : Apr 26, 2020, 11:53 PM IST

बिलासपुर : कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए सरकार और प्रशासन के साथ कई गैर सरकारी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. बिलासपुर की कहलूर सेवा विकास संस्था द्वारा बिलासपुर शहर को सेनिटाइज किया जा रहा है.

संस्था का कहना है कि अब नगर के उन स्थानों को हर रोज सेनिटाइज किया जाएगा, जहां प्रतिदिन लोगों की ज्यादा आमद होती है. संस्था के प्रधान सन्नी कुमार ने कहा कि सब्जी की दुकानों, दवाई की दुकानें, बुक सेलर आदि की दुकानों के बाहर के स्थान को सेनिटाइज किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि मुख्य बस स्टैंड के साथ सब्जी मंडी, मीट मार्केट, मुख्य बाजार, गुरूद्वारा चौक और कॉलेज चौक पर भी सेनिटाइजेशन की गई. उन्होंने बताया कि जब तक कोरोना पूरी तरह से विफल नहीं हो जाता तब तक उनका यह अभियान जारी रहेगा. इस दौरान एटीएम और अस्पताल परिसर को विषेश रूप से सेनेटाइज किया गया.

सन्नी कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. घर पर ही रहें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें. ऐसे में मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

ये भी पढ़ें-जयराम सरकार ने स्पष्ट की स्थिति, फैक्ट्री सील और CEO को कैद का कोई प्रावधान नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details