हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कारगिल विजय दिवस : बिलासपुर में कारगिल युद्ध के वीरों को किया याद, वीर नारियों और शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

कारगिल विजय दिवस के (Kargil Vijay Diwas) अवसर पर बिलासपुर में वीर नारियों, वीरता पुरस्कार विजेताओं, कारगिल शहीदों के परिजनों और स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को (Families of Kargil War martyrs honored in Bilaspur ) सम्मानित किया गया. इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग उपस्थित रहे. उन्होंने कारगिल में अपनी वीरता का परिचय देने वाले सैनिकों को याद किया और कहा कि देश के लिए उनके योगदान को कभी भी नहीं भूलाया जा सकता.

Families of Kargil War martyrs honored in Bilaspur
कारगिल विजय दिवस

By

Published : Jul 26, 2022, 6:00 PM IST

बिलासपुर:कारगिल विजय दिवस की 23 वीं वर्षगांठ के उपल्क्षय पर (Kargil Vijay Diwas)आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग द्वारा युद्ध शहीद स्मारक चंगर सेक्टर बिलासपुर में शहीद स्मारक पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि देने के बाद सभी को शपथ दिलाई. इस अवसर पर वीर नारियों, वीरता पुरस्कार विजेताओं, कारगिल शहीदों के परिजनों और स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने अपने (Families of Kargil War martyrs honored in Bilaspur) संबोधन में कहा कि हम कारगिल युद्ध के उन वीर शहीदों, जिन्होंने देश की अखण्डता व सम्मान की रक्षा के लिए अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए, अपने प्राण न्योछावर किए हैं, उनकी पुनीत स्मृति एवं शौर्य को नमन करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि होने के साथ-साथ वीरभूमि भी है और प्रदेश के हजारों युवा सेना व अर्ध सैनिक बलों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए मातृ भूमि की रक्षा के लिए तैनात हैं.

कारगिल विजय दिवस

युद्ध व अन्य विपत्तियों के दौरान यहां के वीर जवानों ने अपने शौर्य व अदम्य साहस का परिचय दिया है.उन्होने कहा कि कारगिल युद्ध के नायक संजय कुमार बिलासपुर जिले के निवासी हैं. जिन्हें उनकी वीरता के लिए सर्वोच्च सैनिक सम्मान परमवीर चक्र से नवाजा गया है. उन्होने कहा कि कारगिल युद्ध में प्रदेश के 52 जवानों ने अपनी शहादत दी है. जिसमें सात बिलासपुर जिले से हैं.

इस अवसर पर सदर विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन विजय के माध्यम से विषम व कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद दुशमन के दांत खट्टे करने मे कोई कसर बाकि नहीं रखी और 26 जुलाई 1999 को घुसपैठियों को खदेड़कर कारगिल पर फतेह पाई. इस लड़ाई में देश के 527 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी.

वहीं, इस अवसर पर नटराज सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए. इस अवसर पर सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जे एस वर्मा, वीर नारियां, वीरता पुरस्कार विजेता, सैनिक कल्याण लीक के पदाधिकारी, एक्स सर्विस मैन लिग के पदाधिकारी, स्वतंत्रता सेनानी डंडु राम, भाग सिंह, सहज राम, स्वतंत्रता सेनानी नरोतम दत की धर्म पत्नी प्रेमी देवी, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतन्त्र सांख्यान, उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय, नगर परिषद के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष कमल गौतम, पार्षद गण, उपनिदेशक सैनिक कल्याण कैप्टन कुलदीप कपिल, ऑडनरी कैप्टन संजय कुमार सहित अनेक सम्मानित पूर्व सैनिक उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:Kargil Vijay Diwas 2022: पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ सोलन भाजपा मंडल ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details