बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश पशुधन और कुक्कुट विकास बोर्ड के निदेशक एवं सदस्य सचिव ने बताया कि कामधेनु हितकारी मंच नम्होल बिलासपुर (Kamdhenu Hitkari Manch Namhol Bilaspur) को भारत सरकार के पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) द्वारा बेस्ट डेयरी काॅपरेटिव सोसयटी की श्रेणी में प्रतिष्ठित गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है. संस्था के प्रधान नानक चंद 26 नवम्बर, 2021 को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आनंद, गुजरात में यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे.
उन्होंने बताया कि अक्तूबर, 2001 को स्थापित इस सोसायटी में जिला सोलन और बिलासपुर के 65 पंचायतों के 5445 परिवार जुड़े हैं. यह सोसायटी प्रतिदिन 35 हजार लीटर दूध प्रतिदिन एकत्रित कर रही है. इस संस्था के माध्यम से 122 युवाओं को प्रत्यक्ष रुप से तथा 57 युवाओं को अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार उपलब्ध हो रहा है.
कामधेनु हितकारी मंच नम्होल बिलासपुर (Kamdhenu Hitkari Manch Namhol Bilaspur) में कृषि एवं पशुपालन व्यवसाय से जुड़े एवं आर्थिक रूप से पिछड़े किसानों का जीवन स्तर बेहतर करने तथा उनके उत्पाद की उचित कीमत दिलवाने और उपभोक्ताओं को उचित दाम पर अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध करवाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.