बिलासपुर:जिला के डियारा सेक्टर में इन दिनों कहलूर विकास सेवा संस्थान बिलासपुर (पंजीकृत) की ओर से बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. जिसके तहत वार्ड नंबर आठ से लेकर दस तक के नौनिहाल बच्चों को विभिन्न खेलों से रूबरू करवाया जा रहा है.
इसके लिए राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. बच्चों के अभिभावक भी कहलूर विकास सेवा संस्थान के इस अनूठे प्रयास से काफी खुश हैं. क्योंकि कोरोना काल में बच्चे स्कूल न खुलने के कारण घरों में ही पड़े थे. ऐसे में बच्चों के लिए खेल का प्लेटफॉर्म मुहैया करवाकर संस्थान के पदाधिकारियों ने समाज में बेहतर कदम बढ़ाया है.
राजकीय माध्यमिक पाठशाला डियारा के खेल मैदान में चल रही गतिविधियां नगर में आर्कषण का केंद्र बनी हैं. यहां पर हालांकि स्कूल बंद है, लेकिन बच्चों को खेल के सामान को एक स्थान पर रखने के लिए दिक्कत पेश आ रही हैं. यहीं, नहीं बच्चों को मैदान तक खाली करने के फरमान भी मिल रहे हैं. इसी समस्या को लेकर संस्थान के सानिध्य में खेलने आ रहे बच्चे उपायुक्त बिलासपुर से भी मिले हैं.
बता दें कि कहलूर सेवा विकास संस्थान ने अगस्त महीने से यहां पर बच्चों को नशे से दूर करने और खेलों से जोड़ने की मुहिम शुरू की गई है जो सफल भी साबित हो रही है. पांच सात बच्चों से लेकर शुरू की गई इस मुहिम में अब करीब सौ बच्चे खेलने के लिए सुबह और शाम आते हैं. इन बच्चों को खेलने का तमाम सामान संस्थान की ओर से उपलब्ध करवाया गया है.
हालांकि मैदान में नौनिहाल भी आने के इच्छुक हैं, लेकिन कोरोना काल के चलते आयु सीमा निर्धारित की गई है. यहां पर बच्चों के हाथ सेनिटाइज करवाए जाते हैं फिर खेल गतिविधियां शुरू होती है. प्रतिदिन खेल के उपकरण भी सेनिटाइज होते हैं.
कहलूर सेवा विकास संस्थान के प्रधान सन्नी कुमार, महासचिव भरत डोगरा और अन्य पदाधिकारियों में शामिल अजय राणा, रमन गागट, दिनेश कुमार, मनीष, अनिकेत कल्याण आदि ने बताया कि एक अच्छे और नेक उद्देश्य को लेकर बच्चों को मैदान के साथ जोड़ने का बीड़ा उठाया है.
इसके तहत डियारा स्कूल मैदान में खेल गतिविधियों को शुरू किया गया है, लेकिन मैदान और खेल के सामान को रखने के लिए कमरे की दिक्कत के पेश आ रही है. जिसको लेकर डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल से सभी बच्चे मिले. डीसी ने बच्चों को आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा.