बिलासपुर:जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं (Summer Festival Ghumarwin) की पूर्व तैयारियों के लिए सांस्कृतिक उप समिति की समीक्षा बैठक उपमंडलाधिकारी राजीव ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. राजीव ठाकुर ने कहा कि 5 से 9 अप्रैल तक आयोजित होने वाले ग्रीष्मोत्सव के उपलक्ष्य पर 7,8 और 9 अप्रैल को तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा. 7 अप्रैल को पहाड़ी, 8 को पंजाबी और 9 अप्रैल को स्टार नाईट का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस बार एक नई पहल करते हुए (Summer Festival Ghumarwin) कहलूर की पुरातन संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए महिलाओं की आयु 18 से 35 साल रखी गई है. विजेता कहलूर क्वीन को नगद राशि के साथ ताज और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त फर्स्ट रनर अप और सेकंड रनर अप को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा.