बिलासपुर:प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस बीच कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए भारी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं.जिला में लगातार कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे पत्रकारों को कहलूर नवोदय एल्यूमिनी एसोसिएशन ने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाला काढ़ा वितरित किया. आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. विकास कुमार की अगवाई में पत्रकारों को काढ़ा बांटा गया. इस अवसर पर डॉ. विकास ने बताया कि पत्रकारों को इस औषधीय गुणों और इसके सेवन करने की विधि के बारे में भी जानकारी दी गई. यह कार्यक्रम जिला के प्रेस क्लब में आयोजित किया गया.
आयोजित कार्यक्रम में काढ़ा बांटते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विषेश ध्यान रखा गया. इस दौरान कहलूर नवोदय एल्यूमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनीष चौधरी और बिलासपुर संस्थापक व संरक्षक विनोद कपिल ने बताया कि कोरोना काल में जनसेवा का यह काम काफी समय से चल रहा है. उन्होंने बताया कि यह काढ़ा डॉ. दिनेष कुमार डोड बीएएमएस और डॉ. सुमन विनोद कपिल बीएएमएस, एमओ की देखरेख में तैयार किया गया है.