बिलासपुर:हरियाणा के रोहतक जिले में 3 फरवरी से नॉर्थ जोन कबड्डी प्रतियोगिता (North Zone Kabaddi Competition) शुरू होने जा रही है. ऐसे में इस प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रदेश यूनिवर्सिटी कबड्डी टीम ने बिलासपुर में तैयारियों शुरू कर दी है. बिलासपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कबड्डी टीम का शिविर आयोजित किया गया है. जिसमें सुबह शाम टीम के खिलाड़ियों को साई हॉस्टल बिलासपुर के कोच प्रमोद कुमार बतौर कोचिंग दे रहे हैं.
कबड्डी टीम 2 फरवरी को रोहतक होगी रवाना-जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी कबड्डी टीम 2 फरवरी को रोहतक के लिए रवाना हो (Himachal Pradesh University Kabaddi Team) रही है. इन सभी को कबड्डी की बारीकियां सीखाने के लिए बिलासपुर कॉलेज में यह शिविर आयोजित किया गया है. बता दें कि इस टीम मे प्रदेश भर के कॉलेजों के खिलाड़ियों को चुनकर यह टीम गठित की गई है. जिसमें 12 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.