हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नॉर्थ जोन कबड्डी प्रतियोगिता: 2 फरवरी को रोहतक रवाना होगी हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी कबड्डी टीम - Kabaddi Competition in haryana 2022

नॉर्थ जोन कबड्डी प्रतियोगिता 3 फरवरी से हरियाणा के रोहतक जिले में शुरू होने जा रही (North Zone Kabaddi Competition) है. ऐसे में हिमाचल की प्रदेश यूनिवर्सिटी कबड्डी टीम ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में खिलाड़ियों के लिए जिला बिलासपुर में कबड्डी की बारिकियां सिखाने के लिए एक शिविर आयोजित किया (Himachal Pradesh University Kabaddi Team) गया. बता दें, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी कबड्डी टीम 2 फरवरी को रोहतक के लिए रवाना होगी.

Himachal Pradesh University Kabaddi Team
नॉर्थ जोन कबड्डी प्रतियोगिता

By

Published : Jan 31, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 2:58 PM IST

बिलासपुर:हरियाणा के रोहतक जिले में 3 फरवरी से नॉर्थ जोन कबड्डी प्रतियोगिता (North Zone Kabaddi Competition) शुरू होने जा रही है. ऐसे में इस प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रदेश यूनिवर्सिटी कबड्डी टीम ने बिलासपुर में तैयारियों शुरू कर दी है. बिलासपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कबड्डी टीम का शिविर आयोजित किया गया है. जिसमें सुबह शाम टीम के खिलाड़ियों को साई हॉस्टल बिलासपुर के कोच प्रमोद कुमार बतौर कोचिंग दे रहे हैं.

कबड्डी टीम 2 फरवरी को रोहतक होगी रवाना-जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी कबड्डी टीम 2 फरवरी को रोहतक के लिए रवाना हो (Himachal Pradesh University Kabaddi Team) रही है. इन सभी को कबड्डी की बारीकियां सीखाने के लिए बिलासपुर कॉलेज में यह शिविर आयोजित किया गया है. बता दें कि इस टीम मे प्रदेश भर के कॉलेजों के खिलाड़ियों को चुनकर यह टीम गठित की गई है. जिसमें 12 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

नॉर्थ जोन कबड्डी प्रतियोगिता.

कोविड के कारण प्रतियोगिता हुई थी स्थगित-बता दें कि यह प्रतियोगिता पिछले सत्र में आयोजित करवाई जानी थी, लेकिन कोविड के चलते यह प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई थी. वहीं, इससे पहले भी इस प्रतियोगिता की नोटिफिकेशन हुई थी, लेकिन कोविड के चलते यह प्रतियोगिता दो बार स्थगित (Kabaddi Competition in haryana 2022) हुई. ऐसे में हरियाणा सरकार ने यह प्रतियोगिता एक बार फिर से आयोजित करवाने का फैसला लिया है.

प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी से रहे भाग-इस प्रतियोगिता में प्रियंक चंदेल, खमिंद्र सिंह, शिवांश ठाकुर, आदित्य, खविंद्र, गौरव, अतुल ठाकुर, अभिषेक राणा, संदीप सिह, अंकुश राणा, अंकेश पोजता, व अनुज राणा भाग ले रहे है. वहीं, (kabaddi camp in bilaspur) इस टीम में बतौर कोच के रूप में प्रमोद खागटा अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:नगर परिषद नाहन की लापरवाही पर्यटक पर पड़ी भारी, पार्किंग समझ कर सीढ़ियों से नीचे उतार दी कार

Last Updated : Jan 31, 2022, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details