बिलासपुर: भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को नवमी के मौके पर अपनी कुलदेवी नयना देवी मंदिर में मात्था टेककर पूजा अर्चना की. नड्डा के साथ उनका पूरा परिवार भी माता के दरबार पहुंचा था. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे.
बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किए मां नयना देवी के दर्शन, सीएम जयराम ठाकुर भी रहे मौजूद - सीएम जयराम
भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने परिवार के साथ नयना देवी मंदिर पहुंच गए. नड्डा ने परिवार के साथ मां नयना देवी की पूजा अर्चना की है.
जानकारी के अनुसार नड्डा मंदिर में दर्शन कर सीधा नयना देवी रेस्ट हाउस जाएंगे. रेस्ट रूम में दोपहर का भोजन करने के बाद आनंदपुर साहिब के लिए रवाना होंगे. इसके बाद लुहणू मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि नड्डा का बिलासपुर में रैली स्थल पहुंचने का समय 2 बजे का था, लेकिन उनकी व्यस्तता को देखते हुए रैली का समय 3 बजेकर दिया गया है.
बता दें कि बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंच रहे हैं. गौरतलब है कि मंत्रिमंडल से अन्य नेताओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि रैली में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर में रैली में मौजूद रहेंगे.