बिलासपुरः भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा दीपावली के लिए अपने घर पहुंचे हुए हैं. उन्होंने यहां अपने परिवार संग दीपावली मनाई. यह बिलासपुर वासियों के लिए दूसरा मौका था कि जब भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अपने गृह क्षेत्र बिलासपुर में आए हैं.
रविवार को दोपहर बाद जेपी नड्डा चौपड़ से बिलासपुर पहुंचे. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय विधायकों ने उनका स्वागत किया. वहीं, जेपी नड्डा से मिलने के लिए और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए समर्थकों का भारी हुजूम खेल मैदान में उमड़ा.
जगत प्रकाश नड्डा अधिकारियों और अपने समर्थकों से मिलने के बाद सीधे अपने गांव विजयपुर के लिए रवाना हुए. बिलासपुर से लेकर विजयपुर तक जगह-जगह पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के घर पहुंचते ही उनके पिता, रांची यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर रहे नारायण नड्डा ने और उनकी पत्नी मलिका ने उनका भव्य स्वागत किया.
शाम ढलते ही पूजा-अर्चना के जगत प्रकाश नड्डा ने अपने रिश्तेदारों और मित्रों के साथ दीपावली का पावन त्योहार मनाया. जेपी नड्डा ने पूरे बिलासपुर हिमाचल प्रदेश और देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की.
ये भी पढ़ें- BCCI के बिना ICC का नहीं कोई वजूद, फंसे हुए हजारों करोड़ रुपयों पर जवाब मांगे 'दादा' की टीम- अनुराग