बिलासपुरः संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ बिलासपुर ने मंगलवार को डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राजस्व विभाग में कार्य कर रहे पटवारी कानूनगो की समस्या से संबंधित मांग पत्र महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की ओर से कई बार प्रस्तुत किया जा चुका है, लेकिन आज तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में आम जनता के अनेकों कार्य ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन उसके लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है. इसके अलावा पटवारी कानूनगो के तबादलों के लिए एक तरफा तबादला नीति बना दी गई है. जो कि न्याय संगत नहीं है.