बिलासपुर: झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स के मामले को लेकर चेतावनी दी है.
बिलासपुर में बार एसोसिएशन के साथ एक बैठक में उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए भ्रांतियां मत फैलाएं. इस संदर्भ में पहली अप्रैल को प्रदेश सरकार एक तरफा रोक को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी.
कटवाल ने कहा कि बेवजह भ्रांतियां फैलाने से समाज के साथ देश का विकास बाधित होता है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स का निर्माण कार्य प्रगति पर है. बिलासपुर में एम्स बनने से बिलासपुरवासियों को ही नहीं ब्लकि पूरे प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है.
उन्होंने कहा कि बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करवाना बड़े गर्व का विषय है. कोठीपुरा में एम्स निर्माण से प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्य की जनता को भी लाभ मिलेगा.
विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि कोठीपुरा में निर्मित हो रहे एम्स के निर्माण में भविष्य में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी. कानूनी रूप से प्रदेश सरकार ने हर तरह से तैयारी कर ली है. इसबारे में उनके पास सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं.