बिलासपुर:झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बैहना जट्टां और ऋषिकेश फोरलेन निर्माण कार्य के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (jhanduta assembley people facing problem) है. लोगों का कहना है कि फोरलेन कंपनी द्वारा निर्माण कार्य में भारी-भरकम मशीनरी का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे उनके मकानों में दरारें आ रही हैं और कई जगह भूस्खलन के कारण उनकी जमीन को नुकसान भी पहुंच रहा है.
इसी कड़ी में झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने आज सोमवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक कुमार की अध्यक्षता में अपनी इन समस्याओं को लेकर उपायुक्त बिलासपुर से मुलाकात की और एक ज्ञापन भी (jhanduta people met dc bilaspur) सौंपा. लोगों का कहना है कि वे इस समस्या को लेकर फोरलेन कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों से भी बात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई कदम नहीं उठाया गया हैं.