हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जेपी उद्योग विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सभा समिति ने एसपी से की मुलाकात, उठाई ये मांग - जेपी उद्योग विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सभा समिति

सभा के महासचिव दौलत राम ठाकुर ने कहा कि उक्त स्थान पर ट्रकों की भारी संख्या रहती है, जिसके चलते आए दिन यहां पर लंबा जाम रहता है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि खारसी चौकी में पुलिस जवानों के पास गश्त के लिए कोई वाहन नहीं है.

jaypee industries displaced and affected transport committee met bilaspur sp
एसपी से मिलती प्रभावित परिवहन सभा सीमित

By

Published : Feb 22, 2020, 4:33 PM IST

बिलासपुर: दी बिलासपुर जेपी उद्योग विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सभा समिति खासी ने शनिवार को अपनी मांगों को लेकर एसपी दिवाकर शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान समिति के सदस्यों ने जिला बिलासपुर के नवनियुक्त एसपी दिवाकर शर्मा को बधाई भी दी. प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को जेपी सीमेंट प्लांट के समीप जबलपुर स्थान पर प्रतिदिन लग रहे जाम के बारे में एसपी को अवगत करवाया.

सभा के महासचिव दौलत राम ठाकुर ने कहा कि उक्त स्थान पर ट्रकों की भारी संख्या रहती है, जिसके चलते आए दिन यहां पर लंबा जाम रहता है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि खासी चौकी में पुलिस जवानों के पास गश्त के लिए कोई वाहन नहीं है. इस वजह से जाम स्थल पर पुलिस को पहुंचने में देर हो जाती है. ऐसे में खासी चौकी के पुलिस जवानों को गश्त के लिए गाड़ी मुहैया करवाई जाए ताकि पुलिस समय-समय पर उक्त स्थानों पर जाकर ट्रैफिक सहित अन्य गतिविधियों पर पूरी नजर रख सके.

ये भी पढ़ें:सेब के बगीचों पर चोरों की नजर, 150 पौधे चोरी होने का मामला दर्ज

बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने प्रभावित परिवहन सभा को समस्या समाधान का आश्वासन दिया है. एसपी ने कहा कि जल्द ही खारसी चौकी का निरीक्षण किया जाएगा.

वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details