बिलासपुर:जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर (JAN MANCH PROGRAM ORGARNIZED IN BILASPUR) के उप-मंण्डल घुमारवीं की ग्राम पंचायत लद्दा में 25वें जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके पर ग्राम पंचायत मैहरी काथला, लद्दा, तलवाड़ा, कुठेहड़ा, मोरसिंघी, पटेर, भुल्सवाएं, तल्याणा सहित अन्य ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं और मांगों पर चर्चा करके अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया गया.
इस दौरान महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahender Singh Thakur in Bilaspur) ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ सीधा संवाद करने तथा उनकी अधिकतर समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उदे्श्य से आरंभ जन मंच कार्यक्रम सरकार का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि जन मंच का उदे्श्य लोगों की शिकायतों को समय पर हल करना, सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की आम जनता को जानकारी देना और उनकी शिकायतों का उनके घर द्वार पर निपटारा करके ग्रामीणों को लाभान्वित करना है.
उन्होंने कहा कि जिले में 317 करोड़ रूपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत 37 पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन हैं. जिनमें सदर विधानसभा क्षेत्र की 10, घुमारवीं की 12, नैना देवी में 5 और झंडूता की 10 पेयजल योजनाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जो लोग जल जीवन मिशन के तहत कवर नहीं हुए हैं, उनके लिए एशियन विकास बैंक की सहायता से जिला में लगभग 68 करोड़ रुपये की लागत से 13 पेयजल योजनाएं प्रस्तावित हैं.