बिटकॉइन पर सुप्रीम कोर्ट का सीधा सवाल, सरकार बताए अवैध है या नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या देश में बिटकॉइन अवैध है या नहीं (court asks centre Is bitcoin illegal or not). गेनबिटकॉइन घोटाले से संबंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत (gain bitcoin scam Supreme court) ने मामले को चार सप्ताह बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की कार दुर्घटनाग्रस्त
जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की कार सुबह के समय उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि कार में सवार उपराज्यपाल समेत अन्य लोगों को कोई चोट नहीं आई. आनन-फानन में दूसरी गाड़ी मंगवाई गई और यूपी पुलिस ने उन्हें गाजीपुर रवाना किया. यहां पढ़ें पूरी खबर..
आईजीएमसी में ड्रग इंस्पेक्टर का छापा, इस इंजेक्शन के भरे सैम्पल
आईजीएमसी में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम (Drug inspector raid in IGMC) ने छापेमारी की है. आईजीएमसी में खून पतला करने वाले जिस इंजेक्शन के इस्तेमाल से रिएक्शन होने का मामला सामने आया था. उसी इंजेक्शन के सैंपल आज ड्रग इंस्पेक्टर शिमला की टीम द्वारा आईजीएमसी में जांच के लिए भरा गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
यूक्रेन में फंसे चंबा के युवक, परिजनों की आखिरी आस भारत सरकार
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण वहां के हालात बिगड़ते ही जा रहे (Ukraine Russia war) हैं. जिसके कारण वहां फंसे भारतीय छात्रों के परिजन भी काफी परेशान है और लगातार प्रदेश सरकार व भारत सरकार से अपने बच्चों की वतन वापसी की मांग कर रहे (CHILDREN OF CHAMBA STUCK IN UKRAINE) हैं. वहीं जिला चंबा से भी अभी तक 11 युवाओं का यूक्रेन में फंसे होने का अनुमान है. परिवार वालों की ओर से अभी तक 7 युवाओं की सूची दी भी जिला प्रशासन को सौंपी गई है.यहां पढ़ें पूरी खबर..
महापौर सत्या कौंडल ने पेश किया नगर निगम शिमला का वार्षिक बजट, की ये घोषणाएं...
नगर निगम शिमला ने अपना वार्षिक बजट 2022-23 पेश किया है. चुनावी साल को देखते हुए नगर निगम द्वारा कोई भी (MC Shimla annual budget 2022-23) नया कर शहर की जनता पर नहीं लगाया गया है.शिमला नगर निगम द्वारा पेश किए गए बजट के बाद जब इस पर चर्चा शुरू हुई तो भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों में जमकर बहस बाजी हुई. यहां पढ़ें पूरी खबर..
रकछम में युवाओं को मिल रहा स्कीइंग का प्रशिक्षण, किन्नौर स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन ने शुरू की पहल
किन्नौर जिले के रकछम में स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन (Kinnaur Ski and Snowboard Association) किन्नौर ने शुक्रवार से बेसिक स्की प्रशिक्षण देने की शुरुआत कर दी है. एसोसिएशन के जर्नल सेक्टरी चन्द्र मोहन नेगी ने बताया कि 14 दिनों तक चलने वाले इस बेसिक स्की प्रशिक्षण का आयोजन किन्नौर प्रशासन व एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण दल में 12 से 22 आयु वर्ग के युवाओं को बेसिक स्की प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
यूक्रेन से वापस सकुशल लौटा हिमाचल का विपुल, बोला- वहां हालात ठीक नहीं
रूस द्वारा की जा रही यूक्रेन पर बमबारी के (Russia Ukraine War) बीच हिमाचल के भी सैकड़ों बच्चे अपने आप को असुरक्षित और असहाय महसूस कर रहे हैं. हालत यह है कि वहां पर बच्चों को खाने-पीने तक के लाले पड़ते जा रहे हैं. बिलासपुर जिले के बरठीं के विपुल सोनी यूक्रेन से वापस हिमाचल (Vipul returned safely in Himachal) पहुंचे हैं. उन्होंने वहां के हालात के बारे में बताया और सरकार से आग्रह किया कि जल्द ही वहां फंसे भारत के लोगों को वापस लाए.यहां पढ़ें पूरी खबर..
कुल्लू में सीटू का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
कुल्लू में विभिन्न मांगों को लेकर सीटू (citu protest in kullu) ने विरोध-प्रदर्शन किया. सीटू के राज्य सह सचिव हौतम सोंखला का कहना है कि खाद के दाम अचानक से बढ़ा दिए गए हैं. जो पहले एक हजार रुपए में मिलती थी, वह अब 1700 रुपये में मिल रही है. किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली राशि का लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
कौल सिंह ने पुरानी पेंशन बहाल करने की उठाई मांग, जयराम सरकार को घेरा
मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के आंदोलन को कुचलना चाह रही (kaul singh attacks on jairam government ) है, जिसके चलते सीएम जयराम ठाकुर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन एनडीए के शासन में बंद हुई थी और कांग्रेस ने इसका विरोध किया था. यहां पढ़ें पूरी खबर..
Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसी नाहन की रितिका, सहमे परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार
प्रदेश सरकार के मुताबिक हिमाचल प्रदेश केे करीब 60 लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ऐसे में अभिभावक लगातार केंद्र सरकार से अपने बच्चों की वापसी की गुहार लगा रहे हैं. नाहन से ताल्लुक रखने वाली रितिका भी यूक्रेन में फंसी हुई है और लगातार अपने परिजनों से वापिस बुलाने (Ritika of Nahan in Ukraine) की गुहार लगा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
ये भी पढ़ें:रूस-यूक्रेन विवाद की क्या है असली वजह, सबकुछ जानें एक क्लिक पर