बिलासपुर:जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ने परिधी गृह में जल शक्ति एवं बागवानी विभाग के अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों व योजनाओं की समीक्षा( Minister Mahendra Singh meeting in Bilaspur ) बैठक की बैठक के पश्चात विभिन्न विभागों में कार्यरत आउटसोर्स और रोगी कल्याण समिति के कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने (Outsourced employee meet Mahendra Singh ) मिलकर उनके लिए ठोस नीति बनाने की मांग रखी ,जिस पर महेंद्र सिंह ने भविष्य में इस पर गौर करने का आश्वासन दिया.
मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया जल जीवन मिशन के तहत 37 परियोजनाओं पर 200 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे. उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को इन योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नाबार्ड के तहत 34 करोड़ की 7 योजनाएं बनाई जा रही ,जिनमें से सदर बिलासपुर में 5 , घुमारवीं में 2 योजनाएं बनाई जा रही .उन्होंने कहा कि घुमारवीं शहर में पेयजल योजना के लिए लगभग 21 करोड़ रुपए (Ghumarwin Drinking Water Scheme)स्वीकृत किए गए और इसका कार्य शीघ्र शुरू करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए.