बिलासपुरः जिला बिलासपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंचाई एवं बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री हिमाचल प्रदेश महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे. ये जानकारी डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने दी.
डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने कहा कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम में सिंचाई एवं बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित होंगे. उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने अधिनस्थ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की समारोह में उपस्थिति सुनिश्चित बनाए.
डीसी बिलासपुर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि सुबह 10 बज कर 45 मिनट पर शहीद स्मारक चंगर पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद 11 बजे समारोह स्थल पर ध्वजारोहण करेंगे और 11: 02 बजे राष्ट्रीय गान होगा.