हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में स्वच्छता अभियान की खुली पोल, मीट मार्केट में पसरी गंदगी दे रही बीमारी को न्योता - स्वच्छता अभियान की खुली पोल

बिलासपुर के मीट मार्केट में पसरी गंदगी खुलेआम बीमारियों को आमंत्रण दे रही है. यहां पर पसरी गंदगी के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विशेषज्ञों का साफ कहना है कि अगर साफ-सफाई नहीं रखी गई तो डेंगू फैलने का खतरा ज्यादा होगा.

मीट मार्केट में गंदगी का अंबार

By

Published : Sep 4, 2019, 6:25 AM IST

बिलासपुर: शहर में स्वच्छता अभियान की हकीकत अब लोगों से छिपी नहीं है. मीट मार्केट में पसरी गंदगी खुलेआम बीमारियों को आमंत्रण दे रही है. यहां पर पसरी गंदगी के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मीट मार्केट में पसरी गंदगी के बीच डेंगू का लार्वा को छोटे-छोटे कीड़ों के रूप में पानी में तैरते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में यहां डेंगू का खतरा और बढ़ गया है. बिलासपुर जिला वैसे ही डेंगू प्रभावित एरिया की गिनती में है. विशेषज्ञों का साफ कहना है कि अगर साफ-सफाई नहीं रखी गई तो डेंगू फैलने का खतरा ज्यादा होगा.

मीट मार्केट में गंदगी का अंबार

वहीं, जिला प्रशाशन द्वारा एपेडेमिक एक्ट भी लागू किया गया है. अगर किसी के घर या फिर कोई दुकानदार द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही 500 से 5000 तक जुर्माना भी इस एक्ट में रखा गया है. लेकिन फिर भी यहां के हालातों में कोई सुधार नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details