बिलासपुर: जिला बिलासपुर पुलिस ने शहर के बस अड्डा चौक पर आधुनिक तकनीक से लैस आईटीएमएस यानि इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पूर्ण रूप से स्थापित कर दिए हैं. एक फरवरी यानि आज से बिलासपुर शहर में नियमों की अवहेलना करने वालों को ऑटोमेटिक चालान कट जाएंगे. वहीं, उक्त समय पर ही लोगों को अपने चालान सहित जानकारी फोन पर उपलब्ध हो जाएगी.
10 दिन तक पुलिस ने इस आधुनिक सिस्टम को ट्रायल बेस पर शुरू किया था. जिसमें बिलासपुर शहर में 937 लोगों ने नियमों की अवहेलना की है, जो कैमरे में कैद किए गए हैं. एसपी एसआर राणा ने बताया कि ट्रायल बेस में 118 लोगों की ओवर स्पीड, 815 बिना हैलमेट व 4 वाहन ट्रिपल राइडिंग के सामने आए हैं. ऐसे में अब अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह से नियमों की अवेहलना करता पाया जाता है तो उसका मौके (Online challan in bilaspur) पर ही चालान कट जाएगा.
उन्होंने बताया कि शहर में गाड़ियों की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से तय की गई है. अगर 30 से अधिक किसी वाहन चालक की स्पीड होती है तो उसका भी चालान होगा. उन्होंने बताया कि यह आधुनिक सिस्टम स्वयं ही चालान काटेगा. एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि इससे सड़कें और सुरक्षित होंगी. सिस्टम के लागू होने से पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने में मदद मिलेगी.