हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नलवाड़ी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में 'अखियां उडीक दियां...दिल वाजा मारदा' पर झूमा बिलासपुर - Nalwadi fair third cultural evening

जिला बिलासपुर के राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले (Bilaspur State level Nalwadi fair) की तीसरी सांस्कृतिक संध्या जिला ऊना से संबंध रखने वाले इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार के नाम (Nalwadi fair third cultural evening) रही. जम्मू कश्मीर से भी कलाकार बिलासपुर पहुंचे हैं. इन कलाकारों ने जम्मू कश्मीर के बेहतरीन व ट्रेडिशनल डांस पेश किया, जिसको बिलासपुर वासियों ने बहुत पसंद किया.

Bilaspur State level Nalwadi fair
नलवाड़ी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या

By

Published : Mar 23, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Mar 23, 2022, 9:56 AM IST

बिलासपुर: राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले (Bilaspur State level Nalwadi fair) की तीसरी सांस्कृतिक संध्या जिला ऊना से संबंध रखने वाले इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार के नाम (Nalwadi fair third cultural evening) रही. नितिन कुमार ने बेहतरीन गानों से अपनी प्रस्तुति देते हुए जिला बिलासपुर के लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया. वहीं, पंजाबी गानों पर भी लोग खूब थिरके.

तीसरी सांस्कृतिक संध्या में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला कांगड़ा, सिरमौर, ऊना व बिलासपुर व चंबा के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति पेश ही.

वीडियो

जम्मू कश्मीर से भी कलाकार बिलासपुर पहुंचे हैं. इन कलाकारों ने जम्मू कश्मीर के बेहतरीन व ट्रेडिशनल डांस पेश किया, जिसको बिलासपुर वासियों ने बहुत पसंद किया. बताते चलें कि इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार (Indian Idol fame Nitin Kumar) ने सबसे पहले अखियां उडीक दियां, दर्दे दिल, दमा दम मस्त कलंदर, दिल दिया गल्ला, चन्ना मेरेया, बदन पे सितारे लपेटे, संदेशे आते हैं गीत प्रस्तुत किए.

वहीं, दूसरी ओर राखी गौतम ने मंच से बिलासपुर का लोकगीत 'चढ़ी आया पानी देखो' गाया तो पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा. आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में मंडी की रेखा चौहान, कौशल्या देवी, शिमला के प्रवेश, मंडी के दिनेश, चौपाल के वीरेंद्र, बल्ह के कर्म सिंह, रोजी शर्मा और रोहड़ू के राजीव ने अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर डोली धरती, मंडी में भूकंप के झटके

Last Updated : Mar 23, 2022, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details