बिलासपुर:मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र (Indian Independence Day) बिलासपुर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. कार्यक्रम से पहले मुख्यातिथि ने नगर के शहीद स्मारक में जाकर रणबांकुरो को नमन करके उनको याद किया. इसके उपरांत मंत्री राजेंद्र गर्ग सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के उपरांत मुख्य अतिथि को जिला प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान यहां पर मौजूद पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस केडेट्स द्वारा एकाएक मंत्री को सलामी दी गई. सभी केडेट्स व पुलिस जवानों ने मंत्री को सलामी दी और मार्च पास्ट किया.
इस मौके पर मंत्री गर्ग ने अपने संबोधन में (independence day 2022) कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश व हर जिला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से देश की आजादी के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.