बिलासपुर: देश की सबसे महत्वकांक्षी परियोजना बिलासपुर भानुपल्ली बैरी रेल लाइन (bhanupalli bilaspur leh railway line) परियोजना की सुरंग नंबर 10 का शुभारंभ बुधवार को किया गया. ये परियोजना की सबसे बड़ी सुरंग है, जिसकी लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है. राजीव सोनी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़कर इस लंबी सुरंग का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएमडी फनी कुमार रेड्डी, सीईओ विक्रम सिंह चौहान, प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव सेनी, प्रोजेक्ट सेफ्टी मैनेजर आलोक रोशन, एजीएम मुरली भी मौजूद थे.
राजीव सोनी ने बताया कि अब तक इस महत्वकांक्षी परियोजना के तहत सात सुरंगों का निर्माण पूर्ण हो चुका है. अब 3 सुरंगों का कार्य और चल रहा है, जिसमें सबसे लंबी सुरंग नंबर 10 का शुभारंभ हुआ है. उन्होंने कहा कि इसका कार्य तीव्र गति से चलेगा और 2025 तक बिलासपुर रेलवे लाइन का कार्य (Bilaspur Railway Line work) पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन पहाड़ियों के बीच में सुरंग का निर्माण करना काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन फिर भी कंपनी के द्वारा किसी भी प्रकार की जान माल के नुकसान के बिना इनका निर्माण किया जा रहा है.
चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव सोनी ने बताया इससे पहले 7 सुरंगों का निर्माण हो चुका है. उन्होंने कहा कि सभी सुरंगें पूरी तरह से सुरक्षित ढंग से बनाई गई है. उन्होंने कहा कि पहले ही तकनीकी रूप से पूरी जांच परख कर ही इन सुरंगों का निर्माण (Bhanupalli Bilaspur Beri Railway Line) किया जाता है. ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की संभावना न के बराबर रहे.