हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में भाई दूज की धूम, बिलासपुर-चंडीगढ़ के लिए HRTC ने भेजी 12 स्पेशल बसें

बिलासपुर में भाई दूज के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए एचआरटीसी ने बिलासपुर से चंडीगढ़ के लिए 12 स्पेशल बसें रवाना की.

HRTC sent 12 special buses

By

Published : Oct 29, 2019, 4:54 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपुर में भाई दूज के अवसर पर बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ रही. ज्यादा यात्रियों को देखते हुए परिवहन निगम ने 12 स्पेशल बसें चंडीगढ़ के लिए रवाना की. एचआरटीसी अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे से ही स्पेशल बसों को भेजने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई थी.

फेस्टिवल सीजन को देखते हुए एचआरटीसी ने यह बसें शुरू की है. दीपावली की बात की जाए तो बिलासपुर में चंडीगढ़ के लिए एक दर्जन बसें शुरू की गई थी. जिससे यात्रियों को चंडीगढ़ जाने के लिए परेशानी न हो.

वीडियो.

बता दें कि भाई दूज त्योहार को लेकर महिलाओं को निशुल्क बस सेवा प्रदेश सरकार ने शुरू की है. जिसके चलते बिलासपुर आरएम पवन कुमार शर्मा ने खुद बस अड्डे का निरीक्षण किया और यहां पर महिलाओं को बस सीट अन्य सभी सुविधाओं की जांच की.

इसके साथ ही उन्होंने सभी चालक व परिचालकों को आदेश जारी करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए हर स्थान पर बस रोकी जाए. जिससे महिलाओं को इस निशुल्क सेवा का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ने प्रदेशवासियों को दी भाई दूज की बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details