बिलासपुरःएचआरटीसी के अधिकारियों ने मंगलवार को बिलासपुर शहर के मुख्य बस अड्डा चौक पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया. लंबे समय से सब्जी विक्रेताओं ने एचआरटीसी डिपो बिलासपुर की जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ था. ऐसे में कई बार एचआरटीसी द्वारा इन दुकानदारों को हिदायत दी गई थी कि जितनी जमीन दी गई है, उसी पर कार्य करें
एचआरटीसी का कहना है कि सब्जी विक्रेताओं ने जमीन से अधिक अतिक्रमण कर रखा था. ऐसे में विभागीय अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया और मौके पर ही सब्जी दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाया. बिलासपुर एचआरटीसी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि काफी समय से इन सब्जी दुकानदारों को हिदायत दी जा रही थी कि अतिक्रमण को हटाया जाए, लेकिन यह दुकानदार इन बातों को नजर अंदाज कर रहे थे.