बिलासपुर: 72 दिनों बाद आखिरकार हिमाचल प्रदेश में बसों का संचालन शुरू हो गया है. सोमवार सुबह 7 बजे से एचआरटीसी की बसें विभिन्न रूटों के लिए रवाना की गई. आरटीओ, आरएम, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की देख रेख में सवारियों को बसों में अपने गंतव्यों के लिए भेजा गया.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सवारियों की पूरी जांच करने के बाद बसों को रवाना किया. जानकारी के अनुसार सोमवार को बिलासपुर से मंडी, हमीरपुर व शिमला के लिए बसें रवाना की गई. शेष जिलों के लिए मंगलवार से बसें रवाना होंगी. अधिकतर बसें लोकल रूट पर ही चलना शुरू हुई है. खास बात यह है की अब कंडक्टर को टिकट काटने के लिए सवारियों के पास नहीं जाना होगा. सवारियों को खुद कंडक्टर के केबिन में आकर ही टिकट लेना होगा.
बसों में बैठने से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम सवारियों को सोशल डिस्टेंसिंग व हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि सोमवार सुबह 7 बजे से बसों का संचालन शुरू हो गया है. पहली बस को शिमला के लिए रवाना किया गया है. साथ ही उन्होंने सवारियों और बिलासपुर की समस्त जनता से आग्रह किया कि कम से कम मूवमेंट करें. जरूरी काम के लिए ही अपने घरों से बाहर निकलें.