हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC चालक को पीटने पर पंचायत प्रधान व पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार - HRTC bus driver beaten in Bilaspur

बिलासपुर के नम्होल में एचआरटीसी बस चालक के साथ मारपीट की गई है. मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

HRTC bus driver beaten in Bilaspur

By

Published : Oct 31, 2019, 11:55 AM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के नम्होल में एचआरटीसी बस चालक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पंचायत प्रधान और पुलिस कर्मी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को धुंदण पंचायत प्रधान प्रेम चंद, राजकुमार और जितेंद्र कुमार ने सरकारी बस के चालक भूरी लाल के साथ मारपीट की. भूरी लाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि तीनों आरोपियों ने नम्होल बस अड्डे पर कार खड़ी की थी. बस चालक को वहां बस लगानी थी तो उसने कार चालक को कार साइ़ड में लगाने को कहा जिसके बाद प्रेम चंद और उसके साथियों ने बस चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी.

वीडियो.

बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 323, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details