बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश सोनी अपने दो दिवसीय बिलासपुर दौरे पर पहुंचे हुए हैं. यहां पहुंच कर उन्होंने पत्रकार वार्ता कर स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में भी विशेष रूप से जानकारी सांझा की.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश सोनी ने बताया कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए जिलावार कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं. अभी तक सोलन, कुल्लू, मंडी व कांगड़ा में कार्यशालाएं हो चुकी हैं और बिलासपुर के बाद अन्य जिलों को कवर किया जाएगा. स्टेकहोल्डर्स के अहम सुझाव को एक्शन प्लान में शामिल किया जाएगा. बच्चों का मूल्यांकन व एग्जाम किस तरह होना है इसका पूरा मॉडल तैयार किया गया है. तीसरी, पांचवीं व आठवीं कक्षाओं के पेपर सेट करने का कार्य भी बोर्ड कर रहा है और इनके लिए भी मूल्यांकन का मॉडल तैयार किया गया है.
डॉ. सुरेश सोनी ने बताया कि बोर्ड एनुअल पेपर तैयार करेगा लेकिन विद्यार्थी का मूल्यांकन शिक्षकों के साथ साथ अभिभावक भी करेंगे, अकेडमिक स्तर व दूसरी एक्टिविटीज के आधार पर भी विद्यार्थी का आकंलन कर उसे अंक दिए जाएंगे. सभी बच्चों के लिए योग व खेल अनिवार्य किया गया है जिसके तहत सभी बच्चों को योग व खेल गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. वहीं एक ऐसी गतिविधि है, जिसमें पैरेंट्स पार्टीसिपेशन आवश्यक होगा.