बिलासपुर: जिला में बागवानों की स्थिति अब पहले से और अधिक बेहतर होगी, क्योंकि प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए एचपी शिवा प्रोजेक्ट को लेकर उद्यान विभाग बागवानों तक पहुंच रहा है. जिससे क्षेत्र में एचपी शिवा प्रोजेक्ट का एरिया 12 सौ हेक्टेयर होगा, जबकि इससे पहले ये एरिया 600 हेक्टयर था.
हालांकि उद्यान विभाग बिलासपुर ने पहले निर्धारित लक्ष्यों के तहत करीब 500 हेक्टेयर एरिया प्रोजेक्ट के तहत कवर भी कर लिया है, ताकि जिला के बागवानों को इस प्रोजेक्ट का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल पाए.
बता दें कि जिला में एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत अनार, अमरूद, लीची, संतरा के उच्च गुणवत्ता वाले पौधों की प्लांटेशन की जा रही है, ताकि बागवानों को प्रोजेक्ट का लाभ मिल सके. इस प्रोजेक्ट की अहम बात ये है कि बागवानों को योजना का लाभ लेने के लिए पहले सिंचाई का प्रबंध करना होगा, जबकि इससे पहले बागवानों बाद में सिंचाई की व्यवस्था करनी होती थी. हर साल जिला में 8 हजार 398 हेक्टेयर क्षेत्र में फलों की पैदावार होती है.