बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में (HP Police Constable Bharti Paper Leak Case) अब तक करीब 20 आरोपितों व छात्रों को एसआईटी ने पकड़ लिया है. इसी कड़ी में एक लीड के आधार पर बिलासपुर में भी एसआईटी की जांच तेज हुई और परत दर परत खुलने लगी. इस मामले में एक छात्र से पूछताछ के बाद छात्र के पिता और उनसे पैसों का लेनदेन करने वाले तीन आरोपितों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसआईटी ने छात्र से सवाल किए और वह उनके सही जवाब नहीं दे सका. इस कारण पुलिस ने उपराेक्त छात्र से पूछताछ की और उसने पूछताछ में सब उगल दिया. इस पूछताछ में पता चला कि छात्र के पिता ने उसके पेपर की सेटिंग करवाई थी. पिता को जब पुलिस ने हिरासत में लिया तो उसने भी सब कुछ उगल दिया और बताया कि शिमला एक व्यक्ति ने उन्हें इस मामले में मदद की थी और छह लाख लेकर यह सौदा तय हुआ था. इसके बाद पुलिस की टीम ने शिमला से उपरोक्त व्यक्ति को उठाया और पूछताछ की.