बिलासपुर: 3 जुलाई को एक बार फिर से बिलासपुर जिले में पुलिस परीक्षा होगी. पुलिस प्रशासन ने पूरे सतर्कता बरतते हुए इस बार एग्जाम केंद्र भी बढ़ा दिए हैं. इस सत्र पुलिस प्रशासन ने आठ परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं. जिसमें राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर, राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय पुराना भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र रौड़ा सेक्टर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा, इंडोर स्टेडियम लुहणू मैदान, बिलासपुर पब्लिक स्कूल बिलासपुर, राजकीय आईटीआई बिलासपुर व डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंगर सेक्टर बनाए गए हैं.
इन सभी सेंटरों को सीसीटीवी कैमरों से (HP Police Bharti Exam) लैस किया गए है. वहीं, इन केंद्रों में एंट्री गेट पर सीसीटीवी अलग से लगाए जा रहे हैं. इसी के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा सभी सेंटरों में जैमर भी लगाए जा रहे हैं. बिलासपुर पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी राजकुमार ने बताया कि सभी पात्र अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र उनके मोबाइल नंबर, जोकि उन्होंने आवेदन करते समय अपने आवेदन पत्र में अकिंत पर मैसेज के माध्यम से भेज दिए गए हैं. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन अपना प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है और प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.