हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा चुनाव नजदीक, सभी कांग्रेस कार्यकर्ता हो जाएं एक: प्रतिभा सिंह - Himachal Assembly Election 2022

हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने (HP Congress President Pratibha Singh) एक दिवसीय दौरे के दौरान बड़सर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों को मात्र 5 महीने का समय बचा है जिसके चलते सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है.

HP Congress President Pratibha Singh
हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह

By

Published : May 21, 2022, 5:36 PM IST

बिलासपुर:प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्ष एवं मंडी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा वीरभद्र सिंह का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार घुमारवीं पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं जोरदार स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रतिभा सिंह अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बड़सर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने जा रही थी. इस मौके पर उनके साथ शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह भी साथ थे.

इस दौरान प्रतिभा सिंह ने (HP Congress President Pratibha Singh) सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अब प्रदेश में विधानसभा चुनावों को मात्र 5 महीने का समय बचा है जिसके चलते सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश से जनविरोधी और कर्मचारी विरोधी सरकार को उखाड़ फैंकना है. प्रतिभा सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को जमीनी (Himachal Assembly Election 2022) स्तर पर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और विधानसभा चुनावों में 50% युवाओं को टिकट देने और संगठन में जगह देने की बात कही.

पत्रकारों से बात करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं में जोश है. पिछले कल विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज द्वारा स्कूली बच्चे को थप्पड़ मारने पर भी प्रतिभा सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस कार्य की नींदा की. उन्होंने कहा की उनके भाजपा कार्यकाल में ऐसे कई मामले सामने आए है यहां तक कि कार्यकर्ताओं के साथ भी दुर्व्यवहार हुआ है.

वहीं, आम आदमी पार्टी पर पूछे सवाल कर जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है. हिमांचल में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इस मौके पर उनके साथ सदर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, नगर परिषद घुमारवीं अध्यक्ष रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, राजीव शर्मा, रविन्द्र लिली, ब्लॉक युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष आशीष शर्मा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के खिलाफ राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग में की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details