बिलासपुर: प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बरसात के कारण री पंचायत के तहत आने वाले गांव छम्ब भूजान में एक घर की दीवार अचानक गिर गई, जिससे घर गिरने का खतरा बना हुआ है. गनीमत रही कि इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं, घर के सदस्यों का कहना है कि कैंचीमोड़ में बन रही फोरलेन सुरंग की ब्लास्टिंग के चलते उनकी जमीन और मकान में पहले ही दरारें आ गई थी.
इसके बाद जो भी बचा हुआ हिस्सा है उसे बरसात के पूरा कर दिया. वहीं, विमला देवी ने बताया कि वह रात में घर में अकेली थी और रसोई में खाना बना रही थी. इसी दौरान में दीवार का कुछ हिस्सा गिर गया. उसके कुछ समय के बाद पूरी दीवार ही गिर गई. जिसके चलते उन्हें बिना सोए पूरी रात घर के बाहर ही गुजारनी पड़ी. सूचना मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य मान सिंह धीमान ने भी मौके पर जाकर मकान का जायजा लिया और सरकार से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें:जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर वर्ष 2021-22 में 31 अगस्त तक 264 फ्लाइट्स का आगमन और प्रस्थान