हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में बागवानी को 1.98 करोड़ का नुकसान, रिपोर्ट तैयार करने के लिए शिमला से आएगी टीम

बिलासपुर में भारी बारिश के चलते बागवानी विभाग और किसानों को बहुत नुकसान हो गया है. बागवानी एवं उद्यान विभाग ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके शिमला निदेशालय भेजी है.

Horticulture department bilaspur

By

Published : Sep 1, 2019, 10:28 AM IST

Updated : Sep 1, 2019, 12:51 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में भारी बारिश के कारण बागवानी को 1.98 करोड़ का नुकसान पहुंचा है. बता दें कि भारी बारिश के कारण बागवानी विभाग द्वारा लगाई गई नर्सरी और किसानों द्वारा लगाए गए अधिकतर फल बर्बाद हो गए हैं.

बारिश के चलते विभाग को आम में 70.40 लाख, नींबू में 19.54 लाख, अनार में 32.41 लाख व लिची की फसल में 19.85 लाख का नुकसान हुआ है. वहीं, विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान बगीचों से हुआ है जिसमें जिला के पांच बगीचे पूरी तरह से खराब हो गए हैं. बगीचों के बर्बाद होने से विभाग को 56.45 लाख का नुकसान हुआ है.

बागवानी एवं उद्यान उपनिदेशक बिलासपुर विनोद कुमार ने कहा कि विभाग ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके शिमला निदेशालय सहित जिला प्रशासन को दे दी गई है. इसके साथ ही शिमला निदेशालय को बिलासपुर में हुए नुकसान का दौरा करने के लिए भी पत्र लिखा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एक महीने के भीतर निदेशालय से टीम बिलासपुर पहुंचेगी और नुकसान की सारी रिपोर्ट की जांच करेगी.

Last Updated : Sep 1, 2019, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details