बिलासपुरःजिला बिलासपुर में हिंदू-मुस्लिम एकता का उदाहरण देखने को मिला है. जिला के ऐतिहासिक लुहणू घाट के पास रेनबो स्टार क्लब के संस्थापक अध्यक्ष और सतलुज आरती के संयोजक ईशान अख्तर की अगुवाई में सतलुज आरती की गई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल एस रवीश और राज्य अभियोजन विभाग के निदेशक नंदलाल सेन ने शिरकत की. जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे.
इस दौरान दोनों धर्मों के लोगों ने एक साथ इकट्ठे होकर भाषा व संस्कृति विभाग के सहयोग से सतलुज आरती कर एकता व सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया. वहीं, सतलुज आरती के संयोजक ईशान अख्तर, पंडित सत्यदेव शर्मा, निर्मला राजपूत, रेखा, मिर्जा यासीन ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों को माता वैष्णो देवी से लाई गई चुनरी व स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया.
प्राचीन राजाओं के समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार मिर्जा परिवार के सदस्यों यासीन मिर्जा, मुनीर अख्तर लाली ने कलश स्थापित किया. गणेश पूजन, स्वास्तिक वाचन, कलश पूजन और हवन के बाद सतलुज आरती की गई. उन्होंने बताया कि सदियों पहले भी राजाओं के समय में बिलासपुर में सतलुज आरती होती थी. इसमें सभी वर्ग के लोग हिस्सा लेते थे. इससे ये भी पता चलता है कि देश सहित प्रदेश में सदियों से विभिन्न धर्मों और परंपराओं को मानने वाले लोग आपसी मेलजोल से रहते हैं.