बिलासपुर: हरियाणा के पंचकूला में चल रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) की महिला यूथ हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. हिमाचल प्रदेश की महिला टीम ने हर प्रतियोगिता की तरह इस प्रतियोगिता में भी अपना शानदार प्रदर्शन किया. टीम के कोच सचिन चौधरी ने बताया कि टीम ने भावना शर्मा की कप्तानी में अपना शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके दम पर हिमाचल प्रदेश की यूथ महिला टीम ने अपने सभी पुल मैच व अब सेमीफाइनल मैच जीत लिया है.
उन्होंने बताया कि हिमाचल का पहला मैच वेस्ट बंगाल से हुआ था. जिसमें हिमाचल ने जीत दर्ज की थी. हिमाचल के दूसरा मैच राज्यस्थान के साथ हुआ जिसमें भी हिमाचली कुड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की. पुल मैच में हिमाचल ने तीसरा मैच दिल्ली से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. हिमाचल महिला यूथ टीम ने सेमीफाइनल मैच में उत्तर प्रदेश को 43-19 से पराजित किया. मैच के हाफ तक स्कोर 19-9 था. टीम कप्तान भावना ने सबसे अधिक गोल किए. वहीं, जस्सी, संजना, कृतिका, अंजली व पायल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.